परेशान व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से कुत्ते के मार दी गोली - हुई मौत

लखनऊ। कई दिन से गली में घूम रहे कुत्ते से परेशान व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से कुत्ते को गोली मार दी जिससे कुत्ते की मौत हो गई है । इस संबंध में पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कासगंज के करारी वाली गली में कुत्ते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति को काट रहे थे। बताया जाता है कि आज कुत्ते ने घर से निकलते ही सतीश के काट लिया जिससे सतीश को गुस्सा आ गया।
कुत्ते की इसी हरकत से परेशान होकर सतीश ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से कुत्ते को गोली मार दी जिस कारण कुत्ता गोली लगने से घायल हो गया। कुत्ते के गोली मारने की सूचना आस पड़ोस वालों ने डायल 112 पुलिस और पशु चिकित्सक को दी। पशु चिकित्सक की टीम ने कुत्ते को बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वह कुत्ते की जान नहीं बचा सके। इस संबंध में अभी तक कासगंज कोतवाली में कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही सतीश के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।