दिनदहाड़े 70000 रुपए ले उड़ा चोर- दुकान में चोरी की घटना CCTV में कैद

दिनदहाड़े 70000 रुपए ले उड़ा चोर- दुकान में चोरी की घटना CCTV में कैद

सहारनपुर। दिनदहाड़े कन्फेक्शनरी की दुकान में घुसा चोर 70000 रुपए की नगदी लेकर आराम के साथ फरार हो गया है। दिन के उजाले में हुई चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

सहारनपुर के थाना नई मंडी क्षेत्र क्षेत्र के याहिया शाह पक्का बाग स्थित सोबी कन्फेक्शनरी में दिनदहाड़े घुस कर 70000 रुपए की नकदी समेत का फरार हो गया है। चोरी की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई, जब दुकानदार जल्दबाजी में किसी वजह से दुकान से बाहर था। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर दुकान में घुसा युवक गला तोड़कर उसमें रखी 70000 रुपए की नगदी समेटकर फरार हो गया।

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई घटना में चोर कुछ ही मिनट के भीतर वारदात को अंजाम देकर फरार हुआ है, वापस लौटे दुकानदार ने जब गल्ले की छानबीन की तो उसमें रखी नगदी गायब मिली, सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर चोरी की यह घटना सामने आई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे निर्यात निगम पुलिस चौकी कर्मियों ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। पीड़ित कारोबारी की ओर से पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की डिमांड की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top