परीक्षा के बाद कॉलेज कैंपस में खड़े स्टूडेंट को मारी गोली- हुई मौत

देवबंद। परीक्षा खत्म होने के बाद क्लास से बाहर निकल रहे बी फार्मा के स्टूडेंट को कार में सवार होकर पहुंचे बाहरी छात्रों ने गोली मार दी। सिर में गोली लगने से लहूलुहान हुए स्टूडेंट को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।
शनिवार को इंद्रप्रस्थ कॉलेज में पढ़ने वाला बी फार्मा का स्टूडेंट आशुतोष पुत्र सतीश आईआईएमटी कालेज में लगे परीक्षा केंद्र पर पेपर खत्म होने के बाद क्लासरूम से बाहर निकल रहा था, जैसे ही स्टूडेंट क्लास से निकलकर बाहर आया उसी समय पहले से घात लगाए बैठे तीन लड़कों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।
हमलावरों के हथियारों से निकली गोली स्टूडेंट के सिर में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। कॉलेज परिसर में गोलियां चलने की आवाज को सुनकर दौड़े कॉलेज स्टाफ और अन्य छात्रों ने मौके पर पहुंचकर लहूलुहान पड़े छात्र को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा की गई छानबीन के मुताबिक गोलीबारी में घायल हुए स्टूडेंट का हमलावर छात्रों के साथ कुछ दिनों पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन तक पहुंच गई थी।
शनिवार को इसी रंजिश के चलते हमलावरों ने कॉलेज में घुसकर छात्र के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मृतक स्टूडेंट के सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हमलावरों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।