कारागार की तलाशी में बंदी के पास मिला मोबाइल- तीन सस्पेंड

ललितपुर। जिला कारागार की तलाशी के दौरान बंदी के कपड़ों से कीपैड मोबाइल बरामद होने के मामले में लापरवाही एवं शिथिलता के आरोपी को लेकर जेलर, उप कारापाल एवं वार्डर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। तीनों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी संस्थित की गई है।
ललितपुर जिला कारागार में सवेरे के समय चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान विचाराधीन बंदी ज्ञानेंद्र ढाका पुत्र कृष्ण पाल की तलाशी के दौरान कपड़ों के अंदर से कीपैड मोबाइल फोन बरामद होने से चारों तरफ हड़कंप मच गया।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए इस मामले की जब प्रारंभिक जांच पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार कानपुर परिक्षेत्र के माध्यम से कराई गई तो जांच के उपरांत पाया गया कि विचाराधीन बंदी के पास कीपैड मोबाइल बरामद होने के मामले में जिला कारागार ललितपुर के जेलर जीवन सिंह, प्रिंस बाबू उपकारापाल एवं जेल वार्डर आकाश कुशवाहा द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं शिथिलता बढ़ती गई है।
जांच में प्राप्त हुए तथ्यों के आधार पर विभाग की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत जेलर जीवन सिंह, उप कारापाल प्रिंस बाबू एवं जेल वार्ड र आकाश कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई संस्थित की गई है।


