दारू की दुकान के बाहर घमासान- कैंची से गोदकर युवक का मर्डर

गाजियाबाद। दारू की दुकान के बाहर हुए घमासान में कैंची गोदकर युवक का मर्डर कर दिए जाने से इलाके में दहशत फैल गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी का रहने वाला 36 वर्षीय रविंद्र उर्फ मोंटू नेशनल हाईवे- 9 के सामने स्थित शराब की दुकान के बाहर खड़ा हुआ था।
इसी दौरान वहां पर पहुंचे कुछ युवकों के साथ मोंटू का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आपसी कहासुनी थोड़ी ही देर में मारपीट और झगड़े में तब्दील हो गई।
इसके बाद रौद्र रूप धारण करने वाले आरोपियों ने कैंची से मोंटू पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए, जिससे लहूलुहान हुआ मोंटू घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मोंटू को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना विजयनगर पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है।


