निजी विश्वविद्यालय का प्रोफेसर निकला चोर- नेशनल म्यूजियम से चोरी की थी

नई दिल्ली। हरियाणा के एक निजी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को नेशनल म्यूजियम से फेमस डांसिंग गर्ल की प्रतिकृति चोरी करने के आप में गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस की ओर से नेशनल म्यूजियम में हुई चोरी के मामले को लेकर की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत हरियाणा की एक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है।
अरेस्ट किए गए प्रोफेसर पर आरोप है कि उसने नेशनल म्यूजियम से प्रसिद्ध डांसिंग गर्ल की प्रतिकृति चोरी की है। नेशनल म्यूजियम में चोरी की यह घटना पिछले दिनों हुई थी, जब प्रोफेसर को सीआईएसएफ ने म्यूजियम में पकड़ा था।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि नेशनल म्यूजियम में हुई प्रसिद्ध डांसिंग गर्ल की प्रतिकृति चोरी का पता दोपहर लगभग 2:40 पर उस समय चला जब अनुभव गैलरी में सीआईएसएफ के कर्मचारियों ने प्रतिकृति गायब दिखी।
उन्होंने तुरंत तलाशी अभियान चलाना शुरु कर दिया और म्यूजियम में आए एक-एक व्यक्ति की गंभीरता के साथ तलाशी ली गई। आरोपी प्रोफेसर को कैंपस के अंदर से पकडते हुए उसके कब्जे से चोरी की गई डांसिंग गर्ल की प्रतिकृति भी बरामद की गई है।