हुड़दंग के विरोध पर दरोगा का घर के बाहर पीट पीट कर मर्डर- जनवरी में..

हिसार। गली में उतारे जा रहे हुड़दंग का विरोध करने पर बवालियों ने सब इंस्पेक्टर का ईंट एवं डंडों से पीट पीट कर मर्डर कर दिया है, हुड़दंगियों की हैवानियत का शिकार हुए दरोगा अगले साल के जनवरी महीने में रिटायर होने वाले थे, दरोगा के मर्डर की वारदात से पुलिस विभाग में भी सन्नाटा पसर गया है, पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
हरियाणा के हिसार में सरेआम घर के सामने अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत एडीजीपी दफ्तर में 10 साल से तैनात ढाणी श्याम लाल की गली नंबर 3 में परिवार के साथ रहने वाले 57 वर्षीय सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार की गली में बृहस्पतिवार की देर रात तकरीबन 11:00 बजे कुछ युवकों द्वारा गाली गलौज करते हुए जमकर हुड़दंग उतारा जा रहा था।
गली में घर के बाहर उतर रहे हुड़दंग के शोर शराबे को सुनकर घर से बाहर निकलकर आए सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने युवकों को हुड़दंग मचाने से रोका, उस समय तो हुड़दंगी वहां से चले गए।
लेकिन तकरीबन 1 घंटे बाद कार एवं दोपहिया वाहनों पर सवार होकर वापस लौटे हुडदंगियों ने सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार के घर के सामने जमकर गाली गलौज करनी शुरू कर दी। एक बार फिर से जब घर से बाहर निकलकर आये सब इंस्पेक्टर ने हुड़दंगियों को रोका तो उन्होंने दरोगा के ऊपर लाठी डंडों तथा ईटों से हमला बोल दिया।
एक साथ अनेक युवकों द्वारा किए गए हमले से बुरी तरह लहूलुहान हुए सब इंस्पेक्टर धडाम से जमीन पर गिर पड़े, सब इंस्पेक्टर की चीख पुकार को सुनकर दौड़े परिवार के लोगों ने जब हमलावरों का पीछा किया तो वह मौके से भाग गए। मोहल्ले वालों के साथ परिवार के लोग सब इंस्पेक्टर को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दरोगा को मृत डिक्लेयर कर दिया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद दरोगा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नई सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज राजबाला का कहना है कि दरोगा के मर्डर के इस मामले में परिजनों के बयानों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। मर्डर करके फरार हुए आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई है जो दबिश दे रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गली में घर के सामने सरेआम अंजाम दी गई दरोगा के मर्डर की इस वारदात के बाद हरियाणा में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने शुरू हो गए हैं, पब्लिक का कहना है कि एक पुलिस ऑफिसर की जब उसके घर के बाहर सरेआम हत्या कर दी जाती है तो पुलिस आम आदमी की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेगी? बताया जा रहा है कि लंबे समय से पुलिस विभाग में तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार अगले साल के जनवरी महीने में रिटायर होने वाले थे।


