दंगाइयों के पत्थरों से बनी पुलिस चौकी का उद्घाटन- मुस्लिम बच्ची ने रखी थी..

संभल। मस्जिद के कोर्ट सर्वे को लेकर हुई हिंसा में दंगाइयों द्वारा फेंके गए ईंट पत्थरों से तैयार की गई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया है। दीपा सराय नामक चौकी के उद्घाटन के मौके पर बाकायदा हुए हवन पूजन में सीओ यजमान बने।
शुक्रवार को संभल में दीपा सराय नामक नई चौकी का इनॉग्रेशन किया गया है। चौकी के उद्घाटन के मौके पर बाकायदा हवन पूजन किया गया और क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार यज्ञ के यजमान बने। उद्घाटन अवसर पर चौकी को रंग-बिरंगे गुब्बारे से सजाया गया था।
सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क और संभल में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड तथा फरार गैंगस्टर नागरिक साठा के घर से बामुश्किल 100 मीटर की दूरी पर स्थित दीपा सराय चौकी का निर्माण संभल में हुई हिंसा के दौरान दंगाइयों द्वारा पुलिस पर फेंके गए ईंट पत्थरों के माध्यम से कराया गया है।
उद्घाटित की गई चौकी का निर्माण वर्ष 2024 की 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद 2025 की 4 मार्च को शुरू हुआ था। चौकी की नींव की पहली ईंट मुस्लिम बच्ची इनाया के हाथों रखवाई गई थी। 9 महीने 13 दिन में बनकर तैयार हुई दो मंजिला पुलिस चौकी में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से लैस पुलिस चौकी अब लोगों के लिए सुरक्षा का माध्यम बनेगी।


