गेंहू बेचने का विरोध करने पर सिरफिरे ने की अपनी ही बहन की हत्या

अमरोहा, उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के रजबपुर क्षेत्र में गेंहू बेचने का विरोध करने पर एक सिरफिरे ने अपनी सगी बहन की गंडासे से काट कर हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने बुधवार को बताया कि आज़ सुबह लगभग पांच बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के आरिफपुर माफ़ी गांव में एक युवक ने सगी बहन की सोते समय गंडासे से काट कर हत्या कर दी है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हत्यारोपी को भागते समय जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव आरिफपुर माफ़ी निवासी हरिसिंह का पुत्र पुष्पेन्द्र (22) घर से गेंहू बेचने के लिए बाजार जाने की ज़िद पर अड़ा हुआ था, चूंकि दो माह बाद मृतका की शादी होनी थी, लिहाज मां द्वारा गेंहू बेचने का विरोध करने पर पुष्पेन्द्र ने पहले मां पर हमला कर दिया मगर रेखा (24) ने मां का समर्थन करते हुए भाई द्वारा गेंहू बेचने का विरोध किया तो पुष्पेन्द्र उस समय तो चुप लगा गया। अगले दिन यानी बुधवार तड़के उसने धारदार हथियार (गंडासे से) रेखा की गर्दन पर वार किया जिससे बहन ने तड़प कर मौके पर दम तोड दिया। पढ़ाई में कुशाग्र बुद्धि उच्च शिक्षा प्राप्त रेखा की नवंबर में शादी होनी तय थी। नवरात्र में गोद भराई होने को लेकर घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं कि एक भाई की सनक ने घर की खुशियों को मातम में बदल दिया।