लूट में वांछित बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली साथी हुआ फरार

लूट में वांछित बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली साथी हुआ फरार
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर फरार चल रहे बदमाशों की तलाश के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन के अंतर्गत जनपद की थाना फुगाना पुलिस की बदमाशों के साथ देर रात हुई मुठभेड़ में वांछित डकैत को गिरफ्तार किया गया है। मुकाबला करते पैर में गोली लगने की वजह से डकैत को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इस दौरान डकैत का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना फुगाना पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार की देर रात उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस थानेदार विजय कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास कर रही थी।


इसी दौरान बदमाशों ने पीछा कर रही पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।

पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान जनपद मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव हर्रा के रहने वाले वांछित बदमाश अनस पुत्र इखलाख के रूप में हुई जो 28 तारीख को हुई लूट की वारदात में शामिल था।


पुलिस को चकमा देकर भागे बदमाश की पहचान सालिम के रूप में हुई है, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा जिंदा और खोखा कारतूस के अलावा ₹700 नगद और लूटें गये किसान का आधार कार्ड बरामद किया है। फरार हुए बदमाश की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

घायल कर गिरफ्तार किए गए अनस के खिलाफ लूट, डकैती और हथियार रखने जैसे कई गंभीर मुकदमे दर्ज है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top