भैंस बेच कर लौट रहे गौ पालक को गोली मार कर लूटे इतने हजार रुपए

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र में सोमवार शाम को भैंस बेचकर वापस लौट रहे ग्रामीण को दबंगों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया और 75 हजार रुपए लूट लिये घायल को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताश कि सिरसागंज क्षेत्र के सिरसा खास निवासी दिलीप कुमार यादव आज शाम पशु बाजार से भैंस बेचकर वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में बरनाहल रोड पर कुछ दबंगों ने उनको गोली मार दी और भैंस बेचने पर मिले 75 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये।
जानकारी मिलने पर मौके पर थाना पुलिस ने घायल को फिरोजाबाद सरकारी ड्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कर दिया है। दिलीप कुमार का कहना है कि भैंस बिक्री के 75 हजार रुपये भी उनके लूट लिए गए हैं। पुलिस द्वारा पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा दो पक्षों का आपसी विवाद बताया जा रहा है।