कोचिंग सेंटर के बाहर दसवीं के छात्र पर हमला- दो नकाबपोशों ने पीटा

शामली। पुलिस की पेट्रोलिंग और कानून के डर को बलाये तांक पर रखते हुए नकाबपोश हमलावरों ने कोचिंग सेंटर के बाहर दसवीं के छात्र पर हमला करते हुए मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित कोचिंग सेंटर के बाहर सरेआम अंजाम दी गई हमले की घटना में नकाबपोश हमलावरों ने दसवीं के स्टूडेंट को मारपीट कर घायल कर दिया है।
बताया जा रहा है कि दसवीं के छात्र के साथ बृहस्पतिवार की देर रात मारपीट करके फरार हुए हमलावर घंटों से स्टूडेंट के कोचिंग सेंटर से बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही पीरियड समाप्त होने के बाद स्टूडेंट कोचिंग सेंटर से निकलकर बाहर आया वैसे ही पहले से तांक में लगे हमलावरों ने छात्र को मारपीट कर घायल कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्टूडेंट के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड की है, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।


