दबिश देकर लौट रही कार पुल से नदी में गिरी-हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत

दबिश देकर लौट रही कार पुल से नदी में गिरी-हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत

मेरठ। दबिश देकर वापस लौट रही पुलिस की कार बेकाबू हो पल की रेलिंग तोड़ते हुए हिंडन नदी में गिर गई, इस हादसे में कार सवार हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए एक कांस्टेबल समेत तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

मंगलवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के हेड कांस्टेबल 35 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र गंभीर सिंह निवासी गंगा हरि थाना औरंगाबाद बुलंदशहर तथा 30 वर्षीय कांस्टेबल कौशल शर्मा पुत्र श्रीपाल शर्मा निवासी ग्राम कमालपुर थाना मुकीमपुर अलीगढ़ सोमवार को आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे ग्राम बासौद के रहने वाले अजहरुद्दीन, तैयब और गुड्डू के साथ मेरठ के बालैनी इलाके में दबिश देकर कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे।

मेरठ- बागपत- सोनीपत हाईवे से होते हुए वापस लौट रही कार जब बालैनी के हिंडन नदी के पुल पर पहुंची तो अचानक से बेकाबू हुई कार पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए हिंडन नदी में गिर गई। मंगलवार की तड़के तकरीबन 4:00 बजे जब हादसे में घायल हुए गुड्डू को होश आया तो उसने पुलिस एवं अपने परिजनों को इस हद से की जानकारी दी।

सूचना मिलते पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, घटना की जानकारी मिलते ही थाना बालैनी और सिंघावली अहीर पुलिस मौके पर पहुंची की तो पुल से नीचे गिरी कार हिंडन नदी में एक छोर पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई मिली।

कार से पुलिस कर्मी तथा अन्य लोगों को निकाल कर पुलिस उन्हें लेकर नर्सिंग होम पहुंची, जहां चिकित्सकों ने हेड कांस्टेबल राहुल और अजहरुद्दीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल हुए कौशल शर्मा गुड्डू और तैयब को मेरठ में हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने मामले की जानकारी ली।

Next Story
epmty
epmty
Top