घर में सो रहे 30 साल के युवक का धारदार हथियार से काटकर मर्डर

बिजनौर। बदमाशों ने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देते हुए घर के भीतर सो रहे 30 वर्षीय युवक का धारदार हथियारों से काटकर निर्मम कत्ल कर दिया है। कत्ल की इस वारदात का जब परिजनों को पता चला तो उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार को जनपद बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के श्यामीवाला गांव में रहने वाले 30 साल के युवक अशोक कुमार की धारदार हथियार से काटकर मर्डर कर दिए जाने की जानकारी मिली है।
मर्डर की वारदात के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिषेक, एसपी सिटी संजीव बाजपेई तथा नजीबाबाद और मंडावली थाने की पुलिस ने मामले की जांच की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि 30 वर्षीय युवक की हत्या कर दिए जाने की सूचना मिली थी। पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया है कि घटना स्थल से एक धारदार हथियार भी बरामद किया गया है, जिससे युवक की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस युवक के परिजनों और ग्रामीणों के साथ पूछताछ कर रही है।
उन्होंने बताया है कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की स्पेशल टीम गठित करते हुए उसे मामले के पर्दाफाश का जिम्मा सौपा गया है। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मर्डर की इस वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।