हाईवे पर 77 किलो चांदी की राखी की लूट- नकाबपोश बदमाशों..

हाईवे पर 77 किलो चांदी की राखी की लूट- नकाबपोश बदमाशों..

मथुरा। आगरा- दिल्ली नेशनल हाईवे पर नकाबपोश बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए 77 किलो ग्राम वजन की चांदी की राखियां लूट ली। इस दौरान राखियां लेकर जा रहे पीड़ित भाईयों को बदमाशों ने गाड़ी में बैठाया और 10 किलोमीटर दूर जाने के बाद सड़क किनारे फेंक कर भाग निकले।

बुधवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक जनपद मथुरा के पेंच निवासी कारोबारी हरिओम सोनी के बेटे गौरव और कन्हैया आगरा से 77 किलो चांदी की राखियां लेकर मथुरा आ रहे थे।

दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए आ रहे कारोबारी भाईयों की गाड़ी जैसे ही भीम नगर पुलिया के पास पहुंची उसी समय पीछा करते हुए आ रहे बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया।

इस दौरान गाड़ी चला रहे शब्बीर को बदमाशों द्वारा जमकर पीटा गया, इसके बाद बदमाशों ने तमंचे दिखाकर गौरव और कन्हैया को अपनी गाड़ी में बैठाया और उनके पास मौजूद तकरीबन 77 किलोग्राम वजन की चांदी की राखियां अपनी गाड़ी में रख ली।

तकरीबन 10 किलोमीटर दूर जाने के बाद बदमाशों दोनों भाईयों को सड़क किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।

तकरीबन 90 लाख रुपए की कीमत की चांदी की राखियां लूटे जाने की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार एवं एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह दो थानों की पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की। लूट का शिकार हुए दोनों कारोबारी भाइयों से भी बदमाशों के हुलिए आदि की जानकारी हासिल की गई।

फिलहाल पुलिस के अधिकारी बदमाशों की शिनाख्त में जुटे हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top