61 साल के चाय वाले की जवानी ने मारे हिलोरें- नाबालिग से रेप का प्रयास

61 साल के चाय वाले की जवानी ने मारे हिलोरें- नाबालिग से रेप का प्रयास

मेरठ। दुकान का शूटर गिराकर 61 साल के चाय वाले ने नाबालिग बच्ची के साथ रेप का प्रयास किया। गनीमत इस बात की रही कि समय रहते लोगों ने उसे देख लिया और बच्ची को उसके जंगल से बचाकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

महानगर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति द्वारा पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि महानगर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर का रहने वाला 61 साल का अरविंद गुप्ता जो मोहल्ले में चाय की दुकान करता है, उसकी 12 साल की बेटी को पकड़कर दुकान के अंदर ले गया और शटर गिराकर उसके साथ रेप का प्रयास करते हुए छेड़छाड़ कर दी।

इसी दौरान आसपास के लोगों की निगाह शूटर गिराते चाय वाले पर पड़ गई, जिसके चलते दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे लोगों ने शटर उठाकर भीतर बंद की गई लड़की को उसके चंगुल से छुड़ाया।

लोगों ने पिटाई करने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top