चोरी की योजना बनाते 5 गिरफ्तार- 3 वारदातों का खुलासा

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना भोपा पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाके में हुई चोरी की तीन घटनाओं का अनावरण किया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे और निशानदेही पर चोरी किया गया सामान एवं अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के मार्ग निर्देशन, क्षेत्राधिकारी भोपा एवं थाना प्रभारी भोपा ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर ललित राजपूत, सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर गोपाल सिंह, हेड कांस्टेबल रोहतास सिंह, हेड कांस्टेबल विक्रांत कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल मोहम्मद अलीम, कांस्टेबल रोहित राठौर एवं कांस्टेबल प्रवीण कुमार की टीम ने चोरी की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
एसपी देहात ने बताया कि पुलिस को बदमाशों को पकड़ने में उस समय कामयाबी हासिल हुई जब मुखबिर के जरिए जानकारी मिली कि गांव ककराला के रजवाहे के पास कुछ संदिग्ध लोग किसी घटना को वारदात देने की अंजाम देने की फिराक में है।
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बताएं गए स्थान की घेराबंदी ली और आवश्यक बल प्रयोग कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए बदमाश होने अपने नाम सूरज पुत्र विक्रम निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, गौरव पुत्र सिकंदर निवासी गांव भेडाहेड़ी थाना भोपा मुजफ्फरनगर, शिवम पुत्र सोहनवीर निवासी भेडाहेडी थाना भोपा मुजफ्फरनगर, शुभम पुत्र चुन्नू निवासी गांव छछरौली थाना भोपा मुजफ्फरनगर तथा बिट्टू पुत्र रामवीर निवासी ग्राम मनफोड़ा थाना जानसठ मुजफ्फरनगर होना बताएं।
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशान देही पर मीरपुर थाने पर दर्ज मुकदमे से संबंधित एक हैमर मशीन, ग्राइंडर मशीन, एक चाबी पाना, एक बैटरी तथा मीरापुर थाना पर दर्ज मुकदमे से संबंधित 10 जोड़ी गंडासे, एक हथोड़ा, एक लोहे की राॅड, कोल्हू की गरारी, ड्रिल मशीन तथा थाना मीरापुर दर्ज मुकदमे से संबंधित एक मोबाइल फोन, 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस तथा एक चाकू के अलावा ताला तोड़ने के उपकरण बरामद किए।
एसपी देहात में बताया है कि पकड़े गए बदमाशों ने बताया है कि उनका एक संगठित गिरोह है और वह चोरी तथा डकैती का काम करते हैं। बदमाशों ने बताया है कि उन्होंने चोरी और डकैती के माध्यम से हासिल के सामान को बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित किया है।
बदमाशों ने बताया कि 1 जुलाई को उन्होंने गांव ककराला में एक कोल्हू का ताला तोड़कर वहां से सामान चोरी किया था। 3 जुलाई की रात गांव मोरना में स्थित मकान में घुसकर उन्होंने चोरी की वारदात अंजाम दी थी। इसके अलावा शुक्रताल गंगा घाट पर एक कार से मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
बदमाशों ने बताया है कि आज हम गांव मोरना में डकैती की घटना अंजाम देने के उद्देश्य से आए थे, लेकिन पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले भी पकड़ लिया।