3000 करोड़ के लोन फ्रॉड का मामला- अनिल अंबानी की कंपनियों पर रेड

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से 3000 करोड रुपए के लोन फ्रॉड के मामले को लेकर अनिल अंबानी की आधा सैकड़ा से अधिक कंपनियों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है, जिसके चलते अंबानी परिवार एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है।
बृहस्पतिवार को देश के बड़े कारोबारियों में शामिल अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़े 35 से भी ज्यादा ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीमों ने छापामार कार्रवाई की है, इसमें तकरीबन 50 कंपनियां शामिल है। फिलहाल 25 से भी ज्यादा लोगों से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ की गई है।

मिल रही खबरों के मुताबिक येस बैंक से लिए गए 3000 करोड रुपए के लोन की धोखाधड़ी मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दिल्ली और मुंबई में यह छापामार कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से यह कार्यवाही सीबीआई द्वारा दर्ज दो एफआईआर तथा सेबी एवं नेशनल हाउसिंग बैंक तथा बैंक ऑफ़ बड़ोदा एवं नेशनल फाइनेंशियल रिर्पोटिंग अथॉरिटी जैसी एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर यह कार्यवाही की गई है।