थाने के बाहर 3 को मारी गोली-पत्नी बेटे व पुत्रवधू को पूर्व DSP

अमृतसर। थाने के एकदम बाहर सरेआम तीन लोगों को एक-एक करके गोली मार दिए जाने से इलाके में सनसनी सी फैल गई। सीआरपीएफ के रिटायर्ड डीएसपी ने पत्नी, बेटे और पुत्र वधू को गोलियों से भून दिया। बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि पत्नी और पुत्र वधू की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।
शुक्रवार को अमृतसर में थाने के बाहर राजा सांसी के रहने वाले सीआरपीएफ के रिटायर्ड डीएसपी तरसेम सिंह ने दिनदहाड़े तीन लोगों को गोली मारकर सनसनी फैला दी। रिटायर्ड डीएसपी ने पहले पत्नी फिर बेटे और उसके बाद पुत्र वधू को गोली मार दी। सिर में गोली लगने से बेटे की तो मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि अस्पताल में भर्ती कराई गई पत्नी और पुत्र वधू की हालत गंभीर बनी हुई है।

आईसीयू में भर्ती तरसेम सिंह की पत्नी के गले में गोली लगी है। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि राजासांसी के रहने वाले सीआरपीएफ के रिटायर्ड डीएसपी तरसेम सिंह ने तकरीबन 45 साल पहले दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी जागीर कौर के साथ उनका प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। जागीर कौर का एक बेटा और एक बेटी है, जबकि दूसरी पत्नी के दो बेटे हैं।
जागीर कौर की बेटी का आरोप है कि दूसरी पत्नी के बेटों ने उसकी मां के साथ मारपीट की थी, इसकी शिकायत पुलिस को किए जाने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को आज थाने पर बुलाया था, जिसके चलते तरसेम सिंह ने इस घटना को अंजाम दे दिया।