होटल से चोरी मामले में 3 शातिर गिरफ्तार-एक अन्य घटना का माल भी लगा हाथ

खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थाना खतौली पुलिस को होटल से चोरी कर फरार हुए तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। पकड़े गए चोरों ने थाना छपार क्षेत्र में भी चोरी की एक अन्य घटना को अंजाम दिया था, उसका माल भी पुलिस ने उनके कब्जे से बरामद कर लिया है।
सोमवार को खतौली के बाईपास स्थित रामत्ना होटल में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एएसपी मनोज कुमार यादव ने बताया है कि खतौली से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे-58 बाईपास पर स्थित होटल रामत्ना के मालिक लाडो की सराय थाना साकेत दिल्ली निवासी सन्नी सेजवाल ने 3 अगस्त को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके होटल से बदमाशों ने सामान चोरी कर लिया है।
एएसपीने बताया है कि चोरी की इस वारदात के संबंध में जांच पड़ताल कर रहे प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र शर्मा, सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर शर्मा, हेड कांस्टेबल अरुण, हेड कांस्टेबल सर्विलांस सेल मनीष कुमार, हेड कांस्टेबल मनीष शर्मा, हेड कांस्टेबल शीतल देव चौधरी, हेड कांस्टेबल उमेश मावी, कांस्टेबल विवेक, कांस्टेबल शौबिर तेवतिया और कांस्टेबल प्रदीप तथा विकास कुमार की टीम ने पुराने जीटी रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास से अलीमुद्दीन पुत्र सलीम निवासी तारापुरी हाल वाली गली थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, इमरान पुत्र सलाउद्दीन निवासी शौकीन गार्डन लिसाड़ी गेट मेरठ तथा शहजाद पुत्र शाहिद निवासी शौकीन गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया।
एएसपी ने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से होटल से चोरी किए गए एक डीप फ्रीजर, एक ओवन, पांच पंखे, एक इनवर्टर, दो बैटरी तथा 23 किलो तांबे का तार एवं 25000 रूपए नकद के अलावा एक टेंपो बरामद हुआ।
एएसपी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों से की गई पूछताछ में उन्होंने बताया है कि हम चोरी किए गए सामान को बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। रामत्ना होटल में चोरी करने के अलावा उन्होंने छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक डीसीएम की तिरपाल को काटकर उसमें से तांबे के तार चोरी कर लिए थे।
आज हम लोग होटल तथा डीसीएम से चोरी किए गए सामान को बेचने के उद्देश्य से आए थे, लेकिन बेचने से पहले ही पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने रामत्ना होटल के अलावा डीसीएम से चोरी करना स्वीकार किया है।