भयंकर आग में धधका क्रोमा शोरूम-लेवल 3 की आग डिक्लेयर

मुंबई। बांद्रा वेस्ट इलाके के मॉल में स्थित क्रोमा शोरूम के भीतर सवेरे के समय लगी आग को बुझाने के लिए दमकल का एक बड़ा अमला मौके पर पहुंचा है। रेस्क्यू वैन एवं क्विक रिस्पांस व्हीकल भी तैनात किया गया है। आग लगने की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
मंगलवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में लिंक स्क्वायर मॉल में स्थित शोरूम में आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। आग इतनी भयंकर है कि मौके पर दमकल की दर्जनभर से अधिक आग बुझाने की गाड़ियां, नो जंबो वॉटर टैंकर, दो ब्रीदिंग अप्लायंस वैन, एक रेस्क्यू वैन और एक क्विक रिस्पांस व्हीकल की तैनाती की गई है।
आग लगने की इस घटना की जानकारी सवेरे तकरीबन 4:11 पर मिली। सवेरे तकरीबन 5:00 बजे मुंबई फायर ब्रिगेड ने आग की भयानकता को देखते हुए इस लेवल- 3 की आग घोषित कर दिया जो गंभीर स्थिति का संकेत है। आग लगने के बाद माॅल के भीतर चारों तरफ धुआ फैल गया था, फिलहाल आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।