कॉलेज के वॉशरूम में सीनियर से दुष्कर्म-आरोपी स्टूडेंट किया गया गिरफ्तार

बेंगलुरु। निजी क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज में जबरदस्ती पुरुष वॉशरूम में ले जाई गई सीनियर छात्रा के साथ कथित रूप से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। जहां से आरोपी स्टूडेंट को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले को लेकर विपक्ष के नेता ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस सरकार की आलोचना की है।
शुक्रवार को बेंगलुरु के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा के साथ उसके जूनियर स्टूडेंट द्वारा कॉलेज परिसर के पुरुष वॉशरूम में कथित रूप से दुष्कर्म किया गया, आरोपी छात्र BE के पांचवें सेमेस्टर में पढता है और वह सीनियर स्टूडेंट को पहले से ही जानता था जो BE के पाठ्यक्रम में सातवें सेमेस्टर में पढ़ती है।
शुक्रवार को आरोपी को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जब अदालत में पेश किया गया तो वहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि 10 अक्टूबर को हुई घटना के अंतर्गत दोपहर के भोजन के अवकाश के दौरान आरोपी ने उसे कई बार फोन कॉल कर आर्किटेक्चर ब्लॉक की सातवीं मंजिल पर मिलने के लिए बुलाया था।
जब वह वहां पर पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब वह लिफ्ट में वहां से जाने लगी तो आरोपी उसके पीछे छठी मंजिल तक पहुंच गया, जहां उसने पुरुषों के वॉशरूम में उसे घसीट लिया और दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया।