कोर्ट ने लोगों की हत्या का दोषी माना- शेख हसीना को फांसी की सजा

कोर्ट ने लोगों की हत्या का दोषी माना- शेख हसीना को फांसी की सजा
  • whatsapp
  • Telegram

ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रही शेख हसीना और पूर्व गृहमंत्री आसदुज्जमान खान कमाल को लेकर बांग्लादेश कोर्ट की ओर से सुनाएं गए फैसले में दोनों को फांसी की सजा का ऐलान किया गया है। ढाका की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने दोनों को मानवता के खिलाफ अपराधों का दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई है।


सोमवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी सरकार में गृहमंत्री रहे आसदुज्जमान खान कमाल को फांसी की सजा सुनाई है। पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व गृहमंत्री को ढाका की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने मानवता के खिलाफ अपराधों का दोषी मानते हुए अगस्त 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हुई हत्याओं का मास्टरमाइंड कहा है।


पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर सुनाए गए इस फैसले को लेकर पहले से चल रहा हिंसा का दौर और अधिक तेज हो गया है।


उधर सरकार ने हाई अलर्ट का ऐलान करते हुए ढाका में 15000 पुलिस कर्मियों की तैनाती करते हुए हिंसक प्रदर्शन कार्यों पर गोली चलाने का आदेश दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top