जांच में कांग्रेस कैंडिडेट का नामांकन रद्द- प्रत्याशी हाईकोर्ट रवाना

जांच में कांग्रेस कैंडिडेट का नामांकन रद्द- प्रत्याशी हाईकोर्ट रवाना

सूरत। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस कैंडिडेट का नॉमिनेशन फार्म रद्द कर दिया। गवाहों के दस्तखत में गड़बड़ी होने की वजह से नामांकन रद्द हो जाने की जानकारी मिलते ही कांग्रेस कैंडिडेट हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पहुंच गए हैं।

शनिवार को गुजरात के सूरत में कांग्रेस कैंडिडेट निलेश कुम्भानी का नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर ने जांच के दौरान रदद डिक्लेयर कर दिया है। नामांकन पत्र में दस्तखत करने वाले गवाहों के साइन में गड़बड़ी पाई गई थी। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के डिप्टी मेयर रहे दिनेश जोधानी द्वारा इलेक्शन कमीशन से शिकायत की गई थी।

शनिवार को रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला कलेक्टर ने कांग्रेस कैंडिडेट निलेश कुम्भानी को अपने दफ्तर में बुलाया और जांच के दौरान उनका नामांकन रद्द होने की मौखिक जानकारी दी। कांग्रेस कैंडिडेट निलेश कुंभानी ने जिलाधिकारी से एक दिन का समय मांगा है। अब कांग्रेस प्रत्याशी तत्काल सुनवाई के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने पहुंच गए हैं।

epmty
epmty
Top