सिगरेट की लत ने एक व्यक्ति को जेल भिजवाया- लगा था 25 हजार का जुर्माना

सिगरेट की लत ने एक व्यक्ति को जेल भिजवाया- लगा था 25 हजार का जुर्माना
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। एक व्यक्ति के लिए सिगरेट पीने की लत जेल की सलाखों के पीछे जाने का कारण बन गई है। एयर इंडिया की फ्लाइट में सिगरेट पीने और बदतमीजी करने के आरोपी को अदालत ने 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। लेकिन आरोपी सिर्फ 250 रुपए जमा करने पर अड़ा हुआ था।

एयर इंडिया की फ्लाइट में सिगरेट पीने और रोके जाने पर बदतमीजी करने के आरोपी रत्नाकर दिवेदी को अदालत द्वारा जेल भेज दिया गया है। सिगरेट पीने और बदतमीजी करने के आरोप में अदालत के सामने पेश किए गए रत्नाकर द्विवेदी पर कोर्ट ने 25000 रुपए का जुर्माना लगाया था, लेकिन आरोपी सिर्फ 250 रुपए ही जमा करने की जिद पर अडा हुआ था।

आरोपी ने जब जुर्माने की राशि अदा नहीं की तो अदालत ने उसे जेल यात्रा पर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। आरोपी ने अदालत को बताया है कि उसने ऑनलाइन पढा है कि आई पीसी की धारा 336 के अंतर्गत केवल 250 रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। ऐसे हालातों में आरोपी ने जब 250 रुपए जुर्माना भरने की पेशकश की तो अदालत ने उसे ठुकरा दिया और आरोपी को जेल भेज दिया।

epmty
epmty
Top