वकीलों पर भड़के चीफ जस्टिस बोले- सेना लड़ रही युद्ध आप घर बैठकर आराम..

वकीलों पर भड़के चीफ जस्टिस बोले- सेना लड़ रही युद्ध आप घर बैठकर आराम..

चंडीगढ़। भारत और पाक के बीच बने तनाव और जंग के हालात के मददेनजर वकीलों द्वारा हाईकोर्ट में काम बंद रखने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि हमारी सेना दुश्मन से युद्ध लड़ रही है लेकिन आप लोग घर बैठकर आराम करना चाहते हैं।

दरअसल शुक्रवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बृहस्पतिवार की रात देश में उत्पन्न हुए युद्ध जैसे हालातों के मददेनजर शुक्रवार को नो वर्क डे मनाने का फैसला लेते हुए हाई कोर्ट से कोई भी प्रतिकूल आदेश पारित नहीं करने का अनुरोध किया था।

इस वजह से आज वकील हाई कोर्ट से गायब रहे, जिसके चलते अदालतों को अधिकांश मामले स्थगित करने पड़े।

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू और जस्टिस सुमित गोयल की पीठ ने इस दौरान जब पंजाब और हरियाणा के बीच पानी के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद से संबंधित एक याचिका की सुनवाई करना शुरू किया तो पंजाब सरकार की ओर से पेश हुए वकील ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कार्य स्थगन का हवाला देकर मामले की सुनवाई स्थगित करने की मांग की।

पंजाब सरकार के वकील की इस मांग पर हाईकोर्ट के जस्टिस शील नागू बुरी तरह से भड़क गए और उन्होंने कहा कि वकीलों का काम बंद करने का आह्वान दुर्भाग्यपूर्ण है।

मैंने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष से भी कहा है खासकर उस समय जब हमारे देश की सेना मुल्क की हिफाजत के लिए दुश्मन देश से लड़ाई लड़ रही है और आप घर बैठकर आराम फरमाना चाहते हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।

हालांकि अदालत ने कहा कि संस्थाओं को काम करना जारी रखना होगा। जस्टिस नागू ने कहा कि हमें भी काम करना होगा, नहीं तो पूरे देश की व्यवस्था ठप हो जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top