कांवड़ यात्रा के लिए मुज़फ्फरनगर नगर पालिका द्वारा उठाये गये महत्वपूर्ण आवश्यक क़दम
मुज़फ्फ़रनगर । मुज़फ्फ़रनगर में कांवड़ यात्रियों के लिए नगर पालिका द्वारा महत्वपूर्ण आवश्यक क़दम उठाने गये है।
कावड़ यात्रा को महापर्व के रूप में मनाने की तैयारियां जोर-शोर पर है
कावड़ यात्रा को महापर्व के रूप में मनाने की तैयारियां जोर-शोर पर है। देश भर से पवित्र जल कांवड़ में भर कर लाने वाले कावड़ यात्रियो को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका ने पूरे शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की है। मुजफ्फरनगर नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने अहिल्या बाई चौक पर कराए गये सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन फीता काटकर किया।
सौंदर्यीकरण कार्यों में कुछ अनावश्यक हस्तक्षेप का सामना
नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर चौक पर विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों में कुछ अनावश्यक हस्तक्षेप का सामना करना पड़ रहा है।
मुजफ्फरनगर का विकास कार्य किसी भी परिस्थिति में नहीं रुकेगा।
मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने को संबोधित करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर का विकास कार्य किसी भी परिस्थिति में नहीं रुकेगा। इस तरह के प्रयास उन्हें कभी भयभीत नहीं कर सकते और न ही उनका ध्यान विकास से भटका सकते हैं।