भट्टे में पकाने के लिए लगाई गई ईटों की दीवार गिरी- 5 मजदूरों की मौत

भट्टे में पकाने के लिए लगाई गई ईटों की दीवार गिरी- 5 मजदूरों की मौत
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

रुड़की। पकाने के लिए भट्टे में लगाई गई कच्ची ईंटों की दीवार गिरने के हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई है। मलबे से निकालकर 3 मजदूरों को गंभीर हालत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम में रेस्क्यू अभियान में जुट गई है।

मंगलवार को उत्तराखंड के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में हुए एक बड़े हादसे में 5 ईट भट्ठा मजदूरों की जान चली गई है। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब ईंट पकाने के लिए मजदूर कच्ची ईंटों को भट्टे के भीतर लगाकर सेट कर रहे थे।। चिमनी भरते समय हुए इस हादसे में पकाने के लिए लगाई गई कच्ची ईटों की दीवार अचानक से भरभराकर नीचे गिर गई। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही यह कच्ची ईंटों की दीवार वहां पर काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गई। दीवार गिरते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार और अफरा तफरी मच गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान में जुट गए।मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया है कि अभी तक पांच मजदूरों के शव जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर निकाले गए हैं। मलबे से निकाले गए तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वाले तीन मजदूर लहबोली गांव के रहने वाले हैं तथा दो मजदूर मुजफ्फरनगर तथा पीनना गांव का ही रहने वाला है।हादसे में 28 वर्षीय मुकुल पुत्र सुभाष निवासी उदलहेड़ी, 20 वर्षीय साबिर पुत्र महबूब निवासी मिमलाना मुजफ्फरनगर, 40 वर्षीय अंकित पुत्र धर्मपाल ग्राम उदलहेडी, 50 वर्षीय बाबूराम पुत्र कालूराम निवासी लहबोली तथा 24 वर्षीय जग्गी पुत्र दिसंबर निवासी पीनना मुजफ्फरनगर मौत का निवाला बने हैं। घायलों में शामिल बड़ौत के 25 वर्षीय रवि पुत्र राजकुमार, चुड़ियाला के रहने वाले 25 वर्षीय इंतजार पुत्र लतीफ तथा समीर पुत्र महबूब को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।



  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top