केदारनाथ में VIP व्यवस्था खत्म- सभी आम लोगों की तरह करेंगे दर्शन

केदारनाथ में VIP व्यवस्था खत्म- सभी आम लोगों की तरह करेंगे दर्शन

देहरादून। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा केदार के दर्शन करने के लिए उमड़ने लगी है। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से बाबा केदार के धाम में वीआईपी एंट्री पर रोक लगा दी गई है। आम लोगों की तरह ही अब सभी को बाबा केदार के दर्शन करने होंगे।

शुक्रवार को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में प्रशासन की ओर से वीआईपी एंट्री पर रोक लगा दी गई है। उत्तराखंड के डीजीपी ने मीडिया को दी गई जानकारी में बताया है कि अब बाबा केदार के धाम में वीआईपी एंट्री करने वाले लोग भी आम श्रद्धालुओं की तरह ही बाबा केदार के दर्शन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इस समय उमड रही है और वीआईपी एंट्री की व्यवस्था समाप्त करने से पहले सही इंतजाम नहीं होने की वजह से कई श्रद्धालुओं की मौत भी हो चुकी है।

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से ही लगातार बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कई बार प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को रास्ते में रोका भी जा चुका है।

epmty
epmty
Top