फटा बादल, आया पानी का सैलाब और बहाकर ले गया मिट्टी और पत्थर

फटा बादल, आया पानी का सैलाब और बहाकर ले गया मिट्टी और पत्थर

पिथौरागढ़। मूसलाधार बारिश के दौरान जैसे ही बादल फटा तो कैनखोला गांव में नदी नाले पूरी तरह से उफान पर आ गए। जिससे लोगों में दहशत का माहौल पसर गया। बादल फटने से आया पानी का सैलाब अपने साथ मिट्टी और पत्थर के अलावा जमीन पर पड़ा सब कुछ बहाकर ले गया है। हालांकि बादल फटने की इस अतिवृष्टि में किसी तरह के जान की नुकसान की खबर नहीं है।

पिथौरागढ़ जनपद में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से व्यस्त हो गया है। इसी दौरान मोनाकोट ब्लॉक के सोन पट्टी क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसोड के कैनखोला गांव में हुई अतिवृष्टि की घटना में बादल फटते ही नदी नाले पूरी तरह से उफान पर आ गए। बादल फटने की इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें तेजी के साथ दौड़ रहे पानी के संग पत्थर और मिट्टी तेजी के साथ बहे जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बादल फटने से उनके खेत खलियान के अलावा पैदल आवाजाही के लिए बने रास्तों को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि किसी तरह के बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

epmty
epmty
Top