उपचार के दौरान 6 माह के बच्चे की मौत को लेकर परिजनों का बवाल

उपचार के दौरान 6 माह के बच्चे की मौत को लेकर परिजनों का बवाल

रुड़की। उल्टी और दस्त की शिकायत होने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए 6 वर्षीय बालक की उपचार के दौरान हुई मौत

के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शनिवार को छुटमलपुर निवासी मोहम्मद इरफान ने बताया कि उसकी छह माह की पुत्री लीजा को दस्त की शिकायत हुई थी, जिसे उपचार के लिए रुड़की स्थित डा. अरुण के अस्पताल में 5 अगस्त को भर्ती कराया था। 8 अगस्त तक बच्ची अस्पताल में भर्ती रही और फिर ठीक होने पर वह उसे घर ले गए थे। घर जाने के बाद 12 अगस्त को उसकी तबियत फिर से बिगड़ गई और परिजन बच्ची को लेकर बीते दिन सुबह 11 बजे अस्पताल लेकर आ गए। आरोप है कि तबीयत अधिक खराब होने के वावजूद चिकित्सक ने शाम 4 बजे उसे देखा और फिर से भर्ती कर लिया।

आरोप है कि एक अनट्रेंड स्टाफ द्वारा बच्ची को ट्रीटमेंट दिया गया, जिसके बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गई और चिकित्सकों ने उसे वेंटीलेटर पर रखने की बात कही। सुबह होने पर चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने कहा कि जब बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब थी तो चिकित्सक को उसे स्वयं उपचार देना चाहिए था।

निजि अस्पताल पर हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनो को शांत किया। पुलिस के समझाने पर परिजन बच्ची को पीएम के लिए ले जाने और कानूनी कारवाई को तैयार हुए।

उधर इस संबध में डा. अरुण का कहना है कि उन्होंने अच्छे से अच्छा उपचार दिया है। उनके यहां स्टॉफ भी फुलट्रेंड है तो गलत उपचार का मतलब ही पैदा नहीं होता।

epmty
epmty
Top