पोल पर तिरंगा लगा रहे पालिकाकर्मी की हाईटेंशन बिजली में ले ली जान

पोल पर तिरंगा लगा रहे पालिकाकर्मी की हाईटेंशन बिजली में ले ली जान

रुड़की। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देशभर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बिजली के खंभे पर तिरंगा लगा रहा पालिकाकर्मी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाए गए पालिकाकर्मी को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। पालिकाकर्मी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पालिकाकर्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शनिवार को जनपद हरिद्वार के मंगलौर कस्बे में संविदा पर नगर पालिका परिषद में तैनात कर्मचारी वसीम मलिक कोतवाली के सामने खड़े बिजली के खंभे पर तिरंगा लगाने के लिए चढ़ा था। जिस समय वह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को बिजली के खंभे पर लगा रहा था तो वह अचानक वहां से होकर गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गया। पालिका कर्मी बिजली का जोरदार करंट लगते ही नीचे आ गिरा। मौके पर इस नजारे को देख रहे हैं लोगों में बुरी तरह अफरा तफरी मच गई।

जमीन पर गिरे पालिकाकर्मी को आसपास के लोग तुरंत उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने पालिकाकर्मी को जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया।

उधर पालिका कर्मी की मौत की जानकारी जैसे ही अन्य पालिकाकर्मियों एवं परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

epmty
epmty
Top