जंगली फलियां खाकर बीमार हुए चौथे बालक की भी मौत- परिजनों में कोहराम

जंगली फलियां खाकर बीमार हुए चौथे बालक की भी मौत- परिजनों में कोहराम
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

रुड़की। साथियों के साथ जंगल में जाकर वहां खड़े पौधों पर लगी जंगली फलियां आकर मौत का निवाला बने तीन अन्य बच्चों के साथ चौथे बालक की भी जब देर रात मौत हो गई तो परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र में गुर्जर बिरादरी के लोगों के 4 बच्चों की मौत हो जाने से अब डेरों में मरघटी सन्नाटा पसरा हुआ है। शुक्रवार को जंगल में गए 4 बच्चों ने वहां खड़े पौधों पर लगी जंगली फलियां नादानी के चलते खा ली थी, जिससे जंगल में रहने वाले गुर्जर डेरे के 6 वर्षीय शिबू, 6 वर्षीय सफिया और 6 वर्षीय आसिफा को हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इनमें से 2 बच्चों ने तो उसी रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। जबकि बाकी बचे दोनों बच्चों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। अगले दिन तीसरे बच्चे की मौत हो गई थी।

6 वर्षे आसिफा ने भी 3 दिन तक मौत से जूझने के बाद देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चार बच्चों की मौत होने से अब गुर्जर डेरे में मरघटी सन्नाटा पसरा हुआ है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top