किशोरी गायब मामला- पूर्व राज्य मंत्री के बेटे समेत तीन गिरफ्तार

किशोरी गायब मामला- पूर्व राज्य मंत्री के बेटे समेत तीन गिरफ्तार

ऋषिकेश। रिसोर्ट के भीतर से संदिग्ध परिस्थितियों के बीच गायब हुई किशोरी के मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व राज्य मंत्री के बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर के भीतर किशोरी की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान चला रही है।

शुक्रवार को ऋषिकेश के गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिसोर्ट के भीतर से संदिग्ध परिस्थितियों के बीच गायब हुई पौड़ी गढ़वाल की नंदालस्यू पट्टी के श्रीकोट गांव की रहने वाली अंकिता भंडारी के मामले में पिछले कई दिनों से भागदौड़ कर रही पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। किशोरी के गायब होने के मामले में पुलिस द्वारा उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री रह चुके विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने पूछताछ किए जाने के बाद पेट के भीतर इस संबंध में छिपे कई राज उजागर किए हैं। यम्केश्वर विधायक रेणुुु बिष्ट एवं एसडीएम यम्केश्वर अब लक्ष्मण झूला थाने पहुंच गए हैं। किशोरी के लापता होने के इस मामले में पुलिस द्वारा अब जल्द खुलासा किए जाने के आसार लगाए जा रहे हैं।

उधर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें शक्ति नहर में जिला पावर हाउस के पास तलाशी अभियान चला रही है।

epmty
epmty
Top