उत्तरकाशी में आया बर्फीला तूफान-10 पर्वतारोहियों की मौत, रेस्क्यू शुरू

उत्तरकाशी में आया बर्फीला तूफान-10 पर्वतारोहियों की मौत, रेस्क्यू शुरू

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हुए आये बर्फीले तूफान की वजह से हुए भूस्खलन के चलते पर्वतारोहण की ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षणार्थी बर्फ के पहाड़ के ऊपर फंस गए हैं चिंताजनक बात यह है कि इस हादसे में 10 प्रशिक्षणार्थियों की मौत होना बताई जा रही है बर्फ के पहाड़ पर फंसे लोगों के बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

केदारनाथ के बाद अब उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आये बर्फीले तूफान की वजह से हुए भूस्खलन के बाद पर्वतारोहण की ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षणार्थियों की टीम बर्फ के पहाड़ के ऊपर फंस गई है। उत्तरकाशी के प्रशिक्षणार्थियों के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में फंसे होने की जानकारी मिल रही है।

बर्फ के पहाड़ पर फंसे प्रशिक्षणार्थियों को बचाने के लिए राजधानी देहरादून से एसडीआरएफ की टीम में मौके पर भेजी गई है। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ वार्ता करते हुए रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बर्फ के पहाड़ पर फंसे प्रशिक्षणार्थियों के लिए सेना की मदद भेजने का अनुरोध किया है। केंद्र सरकार की ओर से सीएम को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया

epmty
epmty
Top