मिली राहत- चोरी के कई मोबाइल के साथ पुलिस के हाथों धरे गए चोर

रुड़की। पलक झपकते ही मोबाइल को चोरी कर फरार हो जाने वाले तीन मोबाइल चोरों को पिरान कलियर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल फोन एवं नकदी बरामद हुई है। तीनों आरोपियों को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से अदालत द्वारा तीनों जेल भेज दिये गए।
कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में मोबाइल चोरों की घटनाओं को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया था, देर शाम मुखबिर की सूचना पर धनौरी रोड पर आम के पेड़ के नीचे से पुलिस ने तीन मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल फोन व नकदी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए तीनों आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम साकिब पुत्र साबिर व अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी मुकर्राबपुर पिरान कलियर बताये है और तीसरे आरोपी ने अपना नाम जिहान उर्फ काला इरानी पुत्र युसूफ अली निवासी नई बस्ती कलियर बताया है।
तीनों आरोपियों के कब्जे से 19435 रूपये की नकदी व चोरी के फोन बरामद कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में बलिया थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी व उप निरीक्षक नवीन नेगी, कॉन्स्टेबल सोनू राहुल, राहुल, दीपक रावत शामिल रहे।