मंगलवार को निकल रही कनिष्ठ सहायक की भर्ती- जनवरी में होंगे आवेदन

मंगलवार को निकल रही कनिष्ठ सहायक की भर्ती- जनवरी में होंगे आवेदन
  • whatsapp
  • Telegram

देहरादून। राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदेश के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के तकरीबन 519 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन मंगलवार को जारी किया जाएगा। भर्ती के विज्ञापन को लेकर विभागों की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जनवरी महीने में अभ्यर्थी अब इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।

दरअसल राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबल, पटवारी, लेखपाल, वनरक्षक, सहायक लेखाकार और बंदी रक्षक पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर चुका है।

अब अगली भर्ती की तैयारियां पूरी कर चुके राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक की भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है।

राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के 519 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया जाएगा। आयोग के सचिव जीएस रावत के मुताबिक भर्ती विज्ञापन जारी करने की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। मंगलवार की शाम तक अथवा बुधवार की सवेरे इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

इस भर्ती के लिए अगले साल 5 मार्च को परीक्षा होनी प्रस्तावित की गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top