किसानों के हक़ के लिए सियासी सड़क पर काजी की ट्रैक्टर से सवारी

किसानों के हक़ के लिए सियासी सड़क पर काजी की ट्रैक्टर से सवारी

देहरादूनसत्तारूढ़ भाजपा के साथ ही कांग्रेस के तमाम विधायक पॉजिटिव हो गए। इसके बावजूद विपक्षी कांग्रेस ने हौसला नहीं खोया। खासकर, विधायक काजी निजामुद्दीन ने जो पैंतरा आजमाया वो उनके लिए फायदे का सौदा रहा।

70 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति महज टीम 11 की है, लेकिन इस बार विधानसभा सत्र के दौरान कोरोना के कहर ने यह आंकड़ा छह तक पहुंचा दिया।


सत्तारूढ़ भाजपा के साथ ही कांग्रेस के तमाम विधायक पॉजिटिव हो गए। इसके बावजूद विपक्षी कांग्रेस ने हौसला नहीं खोया। खासकर, विधायक काजी निजामुद्दीन ने जो पैंतरा आजमाया, उस पर पीसीसी चीफ प्रीतम ने भी मुहर लगाई। केंद्र द्वारा किसानों के हित में पारित विधेयकों की मुखालफत कांग्रेस को करनी ही थी, हाईकमान का ऑर्डर जो था।

काजी केंद्रीय संगठन के नुमाइंदे भी हैं, लाजिमी तौर पर दो कदम आगे चलते हैं। पैंतरा अख्तियार किया ट्रैक्टर पर सवारी का, तो प्रीतम के साथ ही अन्य विधायक भी सवार हो गए। ड्राइविंग सीट पर थे, तो मीडिया में तस्वीर भी काजी की ही छाई। अब कुछ नेताओं को इससे बदहजमी हो रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top