विचार गोष्ठी का आयोजन- नियमों और कानूनों पर की विस्तार से चर्चा

विचार गोष्ठी का आयोजन- नियमों और कानूनों पर की विस्तार से चर्चा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

हरिद्धार। राजकीय महाविद्यालय मंगलौर के सेमिनार हॉल में उत्तराखण्ड राज्य पुलिस एवं राजकीय महाविद्यालय मंगलौर के संयुक्त तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ इस गोष्ठी में विश्ष्टि वक्ता के रूप में पुलिस निरीक्षक कोतवाली मंगलौर, उपनिरीक्षक महिला हेल्प डेस्क सीमा आर्या के साथ कोतवाली के अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ ही महाविद्यालय के प्राभारी प्राचार्य डॉ तीर्थ प्रकाश एवं विचार गोष्ठी के संयोजक डॉ0 प्रवेश कुमार त्रिपाठी ने मंच साझा किया। कार्यक्रम के दौरान प्राभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर मनोज मेनवाल ने सभी छात्र/छात्राओं को एक सभ्य एवं जागरूक नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया। निरीक्षक महोदय ने इस विचार गोष्ठी के दौरान साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा, यातायात के नियमों और उनका पालन, नशा मुक्ति योजना आदि से सम्बन्धित कार्यक्रमों तथा उनके उचित रोकथाम के लिए आवश्यक नियमों और कानुनों पर विस्तार से चर्चा की।

इस द्विपक्षीय विचार गोष्ठी के दौरान निरीक्षक ने छात्र/छात्राओं को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए समाज के लिए एक जिम्मेदार, सभ्य एवं संस्कारवान नागरिक बनकर राज्य एवं देश की सेवा कर एवं कानुन का पालन कर योग्य नागरिक बनने की अपील की। कोतवाली मंगलौर की महिला सहायता प्रकोष्ठ की प्रभारी उपनिरीक्षक सीमा आर्या ने छात्राओं से महिला अपराध, महिला सुरक्षा से सम्बन्धित मुद्दों और कानुनो पर विस्तार से चर्चा की। उन्होने महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा एवं छात्राओें हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी नन्दा गौरा नारी शक्ति ऐप और मिशन का प्रयोग, उसकी कार्यप्रणाली एवं इससे सम्बन्धित अन्य सभी जानकारीयों को महाविद्यालय की छात्राओं को बताया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्र/छात्राओ के साथ-साथ, प्रभारी प्राचार्य डॉ0 तीर्थ प्रकाश, कार्यक्रम संयोजक डॉ0 प्रवेश त्रिपाठी, डॉ0 कलिका काले, डॉ0 रचना वत्स, डॉ0 अनुराग, सरमिष्ठा, गीता जोशी, फैजान, सूर्य प्रकाश, रोहित ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ0 तीर्थ प्रकाश ने अपने वक्तव्य में कहा की उत्तराखण्ड राज्य के पुलिस प्रशासन द्वारा शिक्षण संस्थानों में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन एक सराहनीय पहल है। जो राज्य की युवा पीढी को जागरूक एवं जिम्मेदार बनानें में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगें। महाविद्यालय भविष्य में भी छात्र हित एवं जनहित में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

epmty
epmty
Top