हाथरस कांड को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी उत्तराखंड कांग्रेस

हाथरस कांड को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी उत्तराखंड कांग्रेस
  • whatsapp
  • Telegram

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस ने हाथरस की बर्बर घटना को लेकर सोमवार को राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाने का एलान किया है।

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि इस संबंध में सभी जिला इकाइयों को पत्र भेजा गया है जिसमें पांच अक्टूबर को हाथरस कांड के विरोध में राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करने को कहा गया है।

कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे इस घटना के दोषियों को सजा दिलाने की मांग करें और उत्तर प्रदेश सरकार के असंवैधानिक कृत्यों का विरोध करे। पत्र में सभी सांसदों, विधायकों तथा प्रदेश तथा जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करने को कहा गया है।

इस घटना के पीड़ितों को मिलने के लिए जाते हुए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि योगी सरकार अपराघियों को बचाने का प्रयास कर रही है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top