गंगा पूजा के साथ कांवड़ मेला शुरू, DM-SSP ने की यह कामना

गंगा पूजा के साथ कांवड़ मेला शुरू, DM-SSP ने की यह कामना

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में आज से श्रावण मास के कांवड़ मेले की विधिवत शुरुआत हो गई है। मेले की शुरुआत पर हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे और एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत ने हर की पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर गंगा पूजन किया और मां गंगा से कांवड़ मेले के सकुशल संपन्न होने की कामना की। इस दौरान उनके साथ जिले के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

बृहस्पतिवार के तीर्थनगरी हरिद्वार की हर की पैडी स्थित ब्रह्मकुंड पर विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ गंगा पूजन करते हुए श्रावण मास के कांवड मेले की विधिवत शुरूआत करने के बाद डीएम विनय शंकर पांडे ने दावा किया कि कांवड़ मेले को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारी की गई है। 19 तारीख से डाक कांवड़ का आगमन शुरू हो जाएगा और 19 से लेकर 26 तारीख तक भीड़ का दबाव बढ़ेगा जिसे लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जायेगी।

एसएपी योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान करीब पांच हजार पुलिस बल की तैनाती की गई है जिसमें पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बल भी शामिल है। हरिद्वार में करीब 4 करोड़ कावंडियों के आने की उम्मीद है जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।

रिपोर्ट साजिद मलिक हरिद्वार

epmty
epmty
Top