कितनी सस्ती हो गई जान-केवल 1000 रूपये के लिये हुई थी कमरुद्दीन की हत्या

कितनी सस्ती हो गई जान-केवल 1000 रूपये के लिये हुई थी कमरुद्दीन की हत्या

रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव ढंडेरा में चाकुओं से गोदकर की गई कमरुद्दीन की हत्या महज 1000 रूपये के लेनदेन को लेकर की गई थी। पुलिस ने हत्या के कुछ घंटों के भीतर ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप कर दिया है। हत्यारोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

मंगलवार को सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव ढंडेरा में चाकू से गोदकर की गई कमरुद्दीन की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हत्यारोपी हबीब उर्फ गुलजार पुत्र यामीन निवासी गांव ढंडेरा को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के बूचडी फाटक के पास से की गई आरोपी की गिरफ्तारी के अंतर्गत पुलिस द्वारा हत्यारोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक केदार सिंह चौहान एवं कांस्टेबल गुलशन नेगी द्वारा जब हत्यारोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके मृतक कमरुद्दीन पर 1000 रूपये पिछले काफी समय से उधार चल रहे थे। बार-बार तकादा किए जाने के बावजूद कमरुद्दीन उसके रुपए नहीं लौटा रहा था।

घटना वाले दिन भी रुपयों के लेन-देन को लेकर उसकी कमरुद्दीन के साथ कहासुनी हुई थी। जिसके चलते हबीब ने कमरुद्दीन को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद हत्यारोपी को जेल भेज दिया है।

उधर मृतक कमरुद्दीन के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही इखलाक एवं इमरान द्वारा भड़काने पर हबीब ने कमरुद्दीन की चाकुओं से गोदकर हत्या की है।

epmty
epmty
Top