चार धाम की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में आग- ऐसे बची जान

चार धाम की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में आग- ऐसे बची जान

विकास नगर। चार धाम की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग से बचने के लिये यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में बस में सवार यात्री फुर्ती दिखाते बाहर निकले और थोड़ी ही देर में आग का गोला बनी बस धूं-धूं करके जलकर राख हो गई।

शनिवार को गुजरात से आए 21 यात्रियों का एक दल हरिद्वार से बस बुक कराने के बाद चार धाम की यात्रा के लिए रवाना हुआ था। सबसे पहले यमुनोत्री धाम के लिए जा रहा यह दल जैसे ही कटा पत्थर के पास स्थित पुलिया के नजदीक पहुंचा तो उसी समय बस के भीतर से धुआं निकलने लगा। बस में सवार श्रद्धालुओं ने जब धुआं निकलते हुए देखा तो उन्होंने तुरंत चालक को बस रोकने की हिदायत दी।

इसी बीच बस में आग लग गई और वह धूं-धूं करके जलने लगी। बस के भीतर आग लगते ही यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। स्वयं को नियंत्रित करते हुए बस के भीतर बैठे यात्री आनन-फानन में फुर्ती दिखाकर बाहर निकले और बस से दूर जाकर खड़े हो गए।

अभी श्रद्धालु बस के अंदर से निकले ही थे कि वह आग का गोला बन गई। स्थानीय लोगों द्वारा डाकपत्थर चौकी पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और काफी देर की मशक्कत के बाद बस में लगी आग के ऊपर काबू पाया।

लेकिन उस समय तक बस में लगी आग उसे जलाकर राख कर चुकी थी।

epmty
epmty
Top