भूकंप को लेकर अलर्ट एप विकसित

भूकंप को लेकर अलर्ट एप विकसित

नैनीताल। भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील उत्तराखंड में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के सौजन्य से उत्तराखंड भूकंप अलर्ट एप विकसित किया गया है।

इस एप का परीक्षण तथा मॉक अभ्यास कल शुक्रवार एक अक्टूबर को किया जाएगा। यह जानकारी उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से दी गयी है। माक अभ्यास के माध्यम से देहरादून एवं हल्द्वानी में लगाए गए 200 सेंसर के माध्यम से भूकंप को लेकर चेतावनी (अलर्ट) जारी की जाएगी।

प्राधिकरण की ओर से आगे बताया गया कि इस दौरान जिन लोगों के फ़ोन पर उत्तराखंड भूकंप अलर्ट एप डाउनलोड किया गया है, उनके फोन पर भूकंप की चेतावनी प्रसारित की जाएगी। प्राधिकरण की ओर से यह भी बताया गया है कि भूकंप अलर्ट एप का यह मॉक अभ्यास जन - जागरूकता फैलाने के लिए किया जा रहा है। इसलिए प्राधिकरण की ओर से लोगों से अपील की गई है कि इससे विचलित न हों एवं संयम बनाये रखें।


वार्ता

epmty
epmty
Top