बुद्ध पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़- चौतरफा जाम से कर्राहा हाईवे

बुद्ध पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़- चौतरफा जाम से कर्राहा हाईवे

हरिद्वार। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से तीर्थ नगरी में चौतरफा जाम के हालात उत्पन्न हो गए हैं। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तकरीबन चार 5 किलोमीटर लंबा जाम लगा होना बताया जा रहा है। जिससे वाहनों के भीतर बैठे लोग गर्मी की तपिश से बुरी तरह बिलबिला उठे हैं।

सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए उमड पड़ी है। भारी भीड़ के उमड़ने से पुलिस और प्रशासन की ओर से किए गए तमाम इंतजाम नाकाफी साबित हुए हैं। हालात इस कदर खराब हुए हैं कि उत्तराखंड और तीर्थनगरी हरिद्वार को राजधानी दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोडने वाले दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर तकरीबन 5 किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लगा हुआ है जिससे वाहन जहां के तहां खड़े हो गए हैं।

भीषण गर्मी में 5 किलोमीटर लंबा जाम लग जाने से बसों एवं कारो तथा अन्य वाहनों आदि के भीतर बैठे लोग गर्मी के कारण पूरी तरह बिलबिला उठे हैं। उधर पानी की बोतले एव अन्य शीतल पेय बेचने वालों की पौ-बारह हो गई है। जाम में फंसे लोग उस घड़ी को कोस रहे हैं जब वह अपने घर से तीर्थ यात्रा करने के लिए निकले थे।

उधर बाजारों में भी भारी भीड़ का आलम बना हुआ है। चौतरफा भीड़ से पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। कई इलाकों में पुलिस द्वारा वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है ताकि भीड़ को किसी तरह संभाला जा सके ।उधर हर की पैड़ी पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है।

epmty
epmty
Top