आधार से लिंक होगी चार धाम यात्रा- अब इतनी बार ही जा सकेंगे तीर्थयात्री

आधार से लिंक होगी चार धाम यात्रा- अब इतनी बार ही जा सकेंगे तीर्थयात्री

देहरादून। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की बार-बार आवाजाही पर रोक लगाने जा रही है। 1 तीर्थयात्री को अब साल में केवल एक बार ही चार धाम की यात्रा करने का मौका मिल सकेगा। पर्यटन मंत्री की ओर से पंजीकरण की व्यवस्था में बदलाव करने के साथ-साथ अफसरों को अब इसे आधार संख्या से लिंक करने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि चारधाम यात्रा के इतिहास में पहली बार तीर्थ यात्रियों की संख्या का नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया है। इसके आधार पर अब उनकी सरकार चार धाम यात्रा को लिम्का बुक रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए समुचित प्रयास करेगी।

पर्यटन मंत्री ने उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में पर्यटन विकास योजना एवं शीतकालीन यात्रा की तैयारियों की बैठक करते हुए कहा कि सर्दियों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2014 में शीतकालीन चार धाम यात्रा की शुरुआत की गई थी। प्रदेश भर में पूरे साल पर्यटन की गतिविधियां चलती रहे इसके लिए सरकार अब शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा दे रही है।

गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद अब तीर्थयात्री मुखबा, यमुनोत्री के खरसाली, केदारनाथ के उखीमठ और बद्रीनाथ के जोशीमठ एवं पांडुकेश्वर में प्रवास करने लगे हैं।

जो श्रद्धालु चार धाम की यात्रा पर नहीं जा पाते हैं वह अब शीतकालीन प्रवास के तहत पूजा अर्चना एवं दर्शन पूजन के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि चारधाम या़त्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर लगाम लगाने के लिये अब एक यात्री को वर्ष में केवल एक बार ही इस यात्रा की अनुमति दी जायेगीी।

epmty
epmty
Top