देहरादून से उत्तरकाशी जा रही कार खाई में गिरी- दो युवकों की मौत

देहरादून से उत्तरकाशी जा रही कार खाई में गिरी- दो युवकों की मौत

देहरादून। नगुण-सुवाखोली मार्ग पर हुए हादसे में देहरादून से चलकर उत्तरकाशी जा रही कार सड़क किनारे बनी गहरी खाई के भीतर जा गिरी। रात के समय हुई इस बड़ी दुर्घटना का सवेरे उस समय पता चला जब घूमने जा रहे लोगों को खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार दिखाई पड़ी। सूचना मिलने के बाद राजस्व पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार के अंदर फंसे 2 लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। जिनकी मौत हो चुकी थी।

रविवार को मिल रही जानकारी के अनुसार देहरादून से चलकर उत्तरकाशी जा रही कार गैर गांव के पास हुए हादसे में अनियंत्रित होकर खाई से लुढ़कते हुए नीचे स्थित मैंढखाल मोटर मार्ग पर जा गिरी।

रविवार की सवेरे जब लोग घूमने के लिए निकले तो उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को देखकर पुलिस और प्रशासन को मामले की जानकारी दी।

राजस्व उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया है कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से 28 वर्षीय अनिल बिष्ट पुत्र सुरेश बिष्ट निवासी मांगली सेरा बरसाली उत्तरकाशी तथा 26 वर्षीय अंकित रावत पुत्र बलबीर रावत निवासी बसुंगा तहसील भटवारी उत्तरकाशी को बाहर निकाला। लेकिन उस समय तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

जेसीबी की मदद से यह दोनों शव बाहर निकाले गए। पुलिस ने दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिये है।

Next Story
epmty
epmty
Top