कैबिनेट का फैसला- राशन के साथ हर महीने मिलेगा 1 किलो नमक

कैबिनेट का फैसला- राशन के साथ हर महीने मिलेगा 1 किलो नमक
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

देहरादून। मुख्यमंत्री कैबिनेट की ओर से दी गई मंजूरी के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को अब हर महीने सरकारी राशन की दुकान से राशन के साथ आयोडीन युक्त 1 किलो नमक भी दिया जाएगा। योजना का 1लाख 83 हजार अंत्योदय परिवारों के अलावा अन्य प्राथमिक परिवारों को लाभ मिलेगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की ओर से प्रस्ताव को दी गई मंजूरी के बाद राज्य के 14 लाख राशन कार्ड धारकों को अब हर महीने सरकारी राशन की दुकान से राशन के साथ 1 किलो नमक भी दिया जाएगा। सरकारी राशन की दुकानों से अंत्योदय एवं प्राथमिक परिवारों को फिलहाल गेहूं, चावल एवं दाल दी जा रही है। इसके बाद सरकार की ओर से अब हर महीने राशन कार्ड धारकों को 1 किलो नमक देने का फैसला लिया गया है। कैबिनेट की ओर से मंजूर किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंत्योदय एवं प्राथमिक के सभी राशन कार्ड धारकों को इसका लाभ दिया जाएगा। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि राशन कार्ड धारकों को महंगाई से राहत दिलाने एवं उनके पोषण को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है।

epmty
epmty
Top