भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति को समझे और BJP से जुड़े- कोली

भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति को समझे और BJP से जुड़े- कोली
  • whatsapp
  • Telegram

रुड़की। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी मुकेश कोली अपने तीन दिवसीय हरिद्वार प्रवास पर प्रथम विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण में पहुंचे जहां उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल, जिले, प्रदेश पदाधिकारियों के साथ संवाद किया, साथ ही उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्चे की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं, सबका साथ-सबका विकास के तहत आज जन-जन तक पहुंच रही है।

प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली ने कहा कि आज देश के अंदर अल्पसंख्यक मजबूती के साथ सभी योजनाओं का लाभ उठा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठोस कदम उठाए जाने के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाएं जन जन तक पहुंच रही है, जिसका लाभ मुस्लिम समाज को मिला है। अल्पसंख्यक समाज को को चाहिए कि वह तथाकथित सर्कुलर पार्टियों के बहकावे में ना कर भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति को समझे और भाजपा से जुड़े।

इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा हाजी बेरोज आलम, अनीस गौड, इसरार अल्वी, गनी कसाना, स. गुरप्रीत सिंह चन्नी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top