कवियों का प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है- मेयर

रुड़की। हिंदी साहित्योदय संस्था,रुड़की द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर गौरव गोयल ने कहा कि कवियों का प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है,चाहे वह देश की स्वतंत्रता में दिया योगदान हो अथवा समाज सुधार के क्षेत्र में कार्य किये गये।
उन्होंने कहा कि आज के समय में भी समाज को सच्चाई और राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर चलकर चलने का उद्देश्य कवियों द्वारा ही प्राप्त हो रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति तथा पूर्व विधायक देशराज कर्नवाल की धर्मपत्नी वैजयंती माला ने कहा कि कि समाज को जोड़ने तथा सामाजिक समरसता के क्षेत्र में कवियों ने अपनी सेवाएं दी है राष्ट्र उनके लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा।कृष्णा नगर स्थित श्रीराम पार्क में हुए इस कवि सम्मेलन में दूरदराज से आए कवियों ने देशप्रेम एवं राष्ट्रभक्ति पर आधारित कविताओं के माध्यम से देर रात तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किए रखा।कवि राम कुमार राम के संयोजन में हुए इस कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध हास्य कवि सुनील समैया मध्य प्रदेश,प्रसिद्ध शायरा एवं श्रंगार कवित्री श्रीमती लता किरण शबनम मध्य प्रदेश,हास्य कवि विनय प्रताप सिंह रुड़की, पूजा अरोड़ा हरिद्वार,किस्लेय कुमार, राजीव कपिल,रामकुमार राम,हरि प्रकाश शर्मा खागोश आदि कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। संचालन डॉक्टर विनय प्रताप सिंह ने किया।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप योगेंद्र जय राठिया नरेंद्र सैनी बृजमोहन सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।संस्था की ओर से अतिथि गणों का सम्मान किया गया तो,वहीं प्रसिद्ध कवि सुनील समैया को अतिथियों द्वारा सारस्वत साहित्य पुरस्कार से नवाजा गया।